समस्तीपुर के ताजपुर रोड में लगातार मछली की दुकान पर लोगो की काफी भीड़ रहती है जो लॉक डाउन का उलंघन है और खतरनाक है



अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर के ताजपुर रोड का सुबह का ये नजारा है। जहाँ सरकार सोशल डिसटेंसिंग पर ध्यान देने की बात कह रही है वहीं स्थानीय प्रशासन के लापरवाही का नतीजा ताजपुर रोड में देखने को मिल रहा है।कमोवेश पूरे शहर का यही हाल है।
ताजपुर रोड में अवैध मांस और मछली का बिक्री किया जाता है।कई बार प्रशासन के द्वारा इसे हटाया भी गया लेकिन राजनीति दबाव के कारण पुनः बिक्री किया जा रहा है।

जिला प्रशासन पूरे जिले पर सख्ती पालन किये हुए है लेकिन ताजपुर रोड का मामला को भी नियंत्रण करना बहुत ही अहम है क्योंकि दिन रात एक करके पुलिस पूरे जिले को कंट्रोल किये हुए है लेकिन एक लापरवाही सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है ।
अविलंब इस पर कानून सम्वत उचित कदम उठाते हुए इसे बंद कर देना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST