बिहार सरकार कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है :-रविन्द्र कुमार।



अमरदीप नारायण प्रसाद

राजद के जिला महासचिव रविन्द्र कुमार रवि ने कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि अन्य राज्यों की सरकारें अपने राज्य के लोगों को बसों और अन्य माध्यमों से अपने राज्य ले लाकर क्वारंटाईन कर उन्हें घरों को भेज रही है।
कृप्या यह काम नीतीश सरकार बिहारियों के लिए भी करें l राजद महासचिव ने कहा कि लॉकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ाने वाली नीतीश सरकार की मर्यादा भाजपा विधायक अनिल सिंह के मामले में कहां चली गयी ? उन्होंने कहा कि ख़ास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है l
पास देकर प्रभावशाली लोगों के बच्चों को चुपचाप वापस बुलाया गया, लेकिन जब साधारण छात्रों और आम लोगों के बच्चों को बुलाने की बात आई तो मुख्यमंत्री मर्यादा और नियमों का हवाला देने लगे। राजद जिला महासचिव  ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि  महामारी और विपदा की घड़ी में भी ये लोग आम और खास का वर्गीकरण कर राजनीति कर रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि गरीबों और मजदूरों के साथ अन्याय और बेरुखी न्यायोचित नहीं है l उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए बल्कि उनकी मदद करनी चाहिए तथा बच्चो को बिहार वापस लाने की अनुमति देना चाहिए l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST