टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गरीब व असहाय लोगों को बांटी खाद्य सामग्री।



सामजसेवी केशव चंद्र बनर्जी के नेतृत्व में गरीबों को बांटा गया खाद्य सामग्री ।

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

 नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार ने 21 दिन का लाॅक डाऊन घोषित किया।
जिसके वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित है लोग शासन और प्रशासन की बातों को मानकर अपने घरों में ही है और कही जा नही रहे है। इस दौरान कुछ ऐसे भी लोग है जिनको भोजन की समस्या हो रही है।प्रखंड में भोजन से किसी को तकलीफ न हो इसी को ध्यान में रखकर टीएमसी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी केशव चंद्र बनर्जी बीते दिनों से लगातार गरीब और असहायों के सहयोग में आगे आ रहे है।इसी क्रम मे श्यामसुंदर कोलयरी उखड़ा अंचल अंडाल  में रविवार को लॉक डाउन के 13 वाँ दिन भी टीएमसी अंडाल प्रखंड अध्यक्ष शशि चौबे व समाज सेवी केशव चंद्र बनर्जी के सहयोग से खाद्य समाग्री,चावल सब्जि आदि श्यामसुंदरपुर कोलयरी  मे गरीब एवं जरूरतमंदों में बांटा गया, साथ ही साथ उन्होने कहा की दैनिक मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीब असहाय के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है।खाद्य सामग्री वितरित करने के बाद कहा कि भूखे को खाना देना सबसे बड़ा सुख है। क्योकि जो सेवा निःस्वार्थ भाव से किया जाता है वह कार्य आत्मीय सुख प्रदान करता है। लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर घर मे बैठे हुए है,इनके पास कोई बैलेंस नही होता,इसलिए इन लोंगो के घरों तक सबसे पहले राहत सामग्री की व्यवस्था करना हम सभी का पहला कर्तब्य है।आगे श्री बनर्जी ने कहा कि हमारा पार्टी कार्यालय श्रमिक भवन नीलकण्ठ स्थान बारह महीने 24 घंटे आमजन लोंगो के लिए खुला रहेगा।किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या हो वह हमारे पार्टी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।इस मौके पर अंडाल प्रखंड अध्यक्ष शशि चौबे,टीएमसी सामजसेवी केशव चंद्र बनर्जी, बिनोद केशरी,पाँचू साव,संतोष कुमार,नरेंद्र पांडेय,दिनेश दास, संतोष हरिजन(नागा) आदि के सहयोग से वितरित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST