रोजी-रोजगार के साधन बंद होने से मजदूरों को परिवार चला पाना कठिन लगातार राहत कार्यों में जूटे हैं गीता सुख फाउंडेशन के टीम



पनालाल कुमार
सारण :- लाक-डाऊन की अवधि के बढने के साथ हीं दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की स्थिति बिगड़ती जा रही है मजदूरों को कहीं से भी आय के श्रोत नहीं मिल पाने से परिवार को चला पाना कठिन होता जा रहा है । वहीं रविवार को भी लगातार लोगों के लिये राहत कार्य में जुटे गीता सुख फाउंडेशन ने दर्जनों गाँवों में कच्चा राशन-सब्जी का वितरण किया।

अध्यक्ष अदित्या कुमार ने बताया की हजारों लोगों को कच्चा राशन-सब्जी का पैकेट उनके घरों  तक पहूँचाया जा रहा है । मौके पर साबिर अंसारी विपिन कुमार मुकेश कुमार, रवि कुमार,चंदन कुमार, गणेश कुमार,अभय कुमार, पप्पू कुमार टिंकू कुमार, जावेद खान,अंकज कुमार, लड्डू कुमार,संदिप ठाकुर, अजित कुमार, मौजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST