पंचायती राज दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव के सरपंचों से करेंगे सवाद

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। भारत में कोरोना संक्रमण के अभी तक 23000 के पार कर गए है। अब तक 712 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के बड़े शहर कोरोना वायरस के सबसे बड़े हॉटस्‍पॉट बनकर उभरे हैं, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे गांव में भी खतरे की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गांव के मुखिया और सरपंच अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज संवाद करेंगे। 

कोरोना संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से सीधे संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी देश भर के मुखिया और सरपंचों से बात करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दे सकते हैं। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है, इस वजह से पीएम मोदी का यह संवाद काफी अहम माना जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST