लॉक डाउन में कोरोना वायरस नही बल्कि पूरे क्षेत्र में दीपावली, शहर से लेकर गांव के क्षेत्रों में दीप से हुआ जगमग


बेगूसराय: हरेराम दास - लॉक डाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज बेगूसराय में भी लोगों ने करोना संक्रमण के विरुद्ध आज पूरी तरह से अपना समर्थन दिया तथा घर के सभी रोशनी स्रोतों को बंद कर दिए और दिए से पूरे क्षेत्र को जगमग कर दिया ।शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का खासा असर देखने को मिल रहा है । प्रथम दृश्य देखने में यह नजर आ रहा है कि यह कोरोना वायरस नही बल्कि पूरे क्षेत्र में दीपावली आ गई है । जो भी हो लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के प्रति लोग पूरी तरह से सजग हैं तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने रात के 9 बजे से 9 मिनट तक अपने-अपने घरों की जहां लाइट बंद रखी वहीं दीप मोमबत्ती मोबाइल का फ्लैशलाइट भी जलाया। इस दौरान शहर में दीपावली का नजारा देखने को मिला ।
शहर के हर मोहल्ले और गांव में लोग अपने घरों के छत के ऊपर दीपावली के तरह दीप जलाया और घर के दरवाजे पर खड़ा होकर मोमबत्ती और फ्लैशलाइट जलाया। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ देश में एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए आज रात 9 मिनट के लिए दीप जलाने का आह्वान किया था जिसका लोगों ने पालन किया। वही दीप जला रही दीपाली सिन्हा ने बताया कि हम संदेश देना चाह रहे हैं कि जैसे मोदी जी ने बोला था कि 5 तारीख को 9:00 बजे रात  को दीया जलाना है तो उन्हीं की आवाहन पर हम आज दिया जला रहे हैं बस हम चाह रहे हैं कि यहां से कोरोना भाग जाए, हालांकि दीपाली की मां ने भी बताई  कि अंधेरे से निकलकर उजाले की ओर जाना है और कोरोना को हराना है इसीलिए मोदी जी को आव्हान पर हम दीप जलाए हैं। अधिवक्ता मुकेश सिन्हा, सृष्टि सिन्हा समेत स्थानीय लोग मौजूद थे






Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST