भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों को दी जा रही है राशन



पनालाल कुमार 
नगरा(छपरा)  प्रखंड में गरीब असहाय परिवार को भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के द्वारा ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है जिनका घर में बेटे परिवार के द्वारा नहीं देखे जाते हैं और वह विधवा हैं

और बुजुर्ग हैं लगभग 50 घरों में रोजाना राशन बांटी जा रही है कोरोनावायरस को देखते हुए इस महामारी के साथ देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचार के पहल पर छोटा सा संस्था छपरा सारण का भोजपुरिया माटी फाउंडेशन एवं दसाई सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से समाजसेवी धर्मेंद्र जी के द्वारा मिलकर ऐसे गरीब परिवारों को मदद किया जा रहा है जो बिल्कुल पीड़ित परिवार  है और उनको राशन की अति जरूरी है भोजपुरिया माटी फाउंडेशन का एक पहल ( भूखा न सोए हमारा सारण) के माध्यम से हर रोज जरूरतमंदों को राशन दी जा रही है प्रशासन के द्वारा मिलकर भी दिया गया ऐसे लाचार परिवार को संस्था के द्वारा राशन वितरण की जा रही है भोजपुरिया माटी फाउंडेशन के संयोजक उज्जवल निर्मल से जब बातचीत हुआ तो उन्होंने कहा कि हमारा संस्था हमारा प्रयास छपरा जिला के हर प्रखंड में चुन-चुन कर ऐसे परिवार को राशन दिया जा रहा है जो बिल्कुल में असहाय है जो बिल्कुल में निर्धन है नहीं सरकार की तरफ से उनको राशन कार्ड बना है और ना ही उनके घर वाले लोग उनको मदद करते हैं ऐसे लोगों को ही हमारा संस्था चुनकर राशन सामग्री दे रही है जिसमें हमारे संस्था के सक्रिय टीम के कुछ लोग काम कर रहे हैं राजशेखर जी, सूरत सिंह ,अजय सिंह, अभय सिंह ,छोटू सिंह एवं संजीव चौधरी  अन्य हमारे संस्था के पूरा टीम (भूखा ना सोए हमारा सारण) बढ़-चढ़कर मदद कर रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST