चिरैया थाना प्रभारी,चिरैया अंचलाधिकारीकी और सामाजिक कार्यकर्ता सह जनता हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मो०कासिम अंसारी की अनोखी पहल : लॉक डॉउन पीड़ितों के बीच बांटे खाद्य सामग्री।




आज चिरैया थाना प्रभारी इंदरजीत पासवान, चिरैया अंचलाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता व जनता हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मो०कासिम अंसारी के नेतृत्व में चिरैया प्रखंड के मिश्रौलिया,सरौगढ़,खड़तरी आदि पंचायतों के आधा दर्जन से अधिक गांवों में लॉक डॉउन से प्रभावित लगभग 150 गरीब परिवारों को खाद्य पदार्थ(चावल,आंका,तेल,मशाला,नमक और साबुन)का पैकेट वितरित किया गया।
मौके पर चिरैया थाना प्रभारी इंदरजीत पासवान की पत्नी, उनके पुत्र और दोनों पुत्री सहित, चिरैया अंचलाधिकारी, डॉक्टर मो०कासिम अंसारी,मो०रेजाउर रहमान अंसारी, माधोपुर पंचायत के सरपंच मो०अशफाकुल्लाह,मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया राकेश कुमार,सरौगढ़ पंचायत के मुखिया सचिन राय, चिरैया थाना की पुरी टीम मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST