भिखना ठोरी बॉर्डर का जायजा लेते वीडियो सीओ थाना अध्यक्ष एसएसबी अधिकारी एवं जवान



अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

 बेतिया जिला अन्तर्गत इंडो नेपाल सीमा की भिखना ठोरी बॉर्डर पर कोरोना वायरस को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है शुक्रवार को सुबह वीडियो हरी मोहन कुमार सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार और एसएसबी के जवानों द्वारा भिखना थोरी बॉर्डर का जायजा लिया गया वीडियो ने बताया कि बॉर्डर को पहले ही सील कर दिया गया था बॉर्डर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है कि कोई भी व्यक्ति नेपाल
से भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं कर सके विदित हो कि डीएम द्वारा बॉर्डर पर पूरी तरह सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया था यही कारण है कि वीडियो सीओ थानाध्यक्ष  और एसएसबी द्वारा बोडर को पूरी तरह सील करती हुए कड़ी नजर रखी जा रही है विदित हो कि नेपाल की कुछ खास समुदाय के लोगों द्वारा कोरोनावायरस लोगों को 40 ध्50 की संख्या में चोरी छुपेभारतीय सीमा में प्रवेश कराकर क्रोरोना की संक्रमित बीमारी को फैलाने की साजिश की जा रही है इधर किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार द्वारा नेपाल से जंगल के रास्ते कान्हा प्रखंड के आरोप बलिया गांव में गुरुवार को पहुंचे 7 लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना गोनहा कंट्रोल रूम को दी गई थी उक्त सभी मजदूर किसी खास समुदाय के थे जिनका घर मेहनौल पंचायत के होदाडुमरा गांव में था उनको होम  सेंटर पर रखा गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST