सांसद रूडी के प्रयास से जेपी के पैतृक गांव को मिला एम्बुलेंस

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के  निजी कोष रिविलगज के प्रभुनाथ नगर पंचायत के मुखिया संध्या देवी के प्रतिनिधि अजीत सिंह को एम्बुलेंस भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता योगेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह चैहान,गामा सिंह,बिपिन बहार सिंह, नगर अध्यक्ष अनुरानं न कु मार भाई वीरेंद्र सिंह ,कैप्टन श्यामदेव शाह के हाथो दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आज इस पंचायत में एम्बुलेंस देने के लिए माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को हमारे पंचायत के तरफ से बहुत बहुत बधाई,सिताबदियारा के दोनों पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 25 किलो मीटर दूरी पर है जो यहां के गरीबों को प्राइवेट गाड़ी द्वारा मजबूरी में ज्यादा पैसा देकर जाना परता है वह अब लोगो को बहुत कम खर्च में का सकते है। भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में रूडी कंट्रोल रूम एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी के एम्बुलेंस सेवा जो लोगो प्रदान हो रहा है यह एक मिशाल पेश हुआ है, प्रभुनाथ नगर एवं सिताबदियारा के लिए सांसद जी एम्बुलेंस आज के समय में राम बान साबित होगा । मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को हम अपने तरफ एवं पूरे पंचायत के तरफ से सांसद जी के तरफ से हमारे अनुरोध पर  पंचायत  को एम्बुलेंस दिय है उनको बहुत बहुत बधाई, मै इस एम्बुलेंस को बिना वेद भाव के जनता के सेवा में चलेगा ,जिस विश्वास पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस दिय है मै उनके बिध्वस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद जी के तरफ से एम्बुलेंस प्रभु नाथ नगर पंचायत में पहुंचाने के लिए राजन सिंह, टेक्निशियन अमित कु,पंचायत सचिव प्रभ नाथ राम के अलावा ,वार्ड सदस्य सतेंद्र सिंह,वीर बहादुर सिंह,भारत सिंह, दिन बन्धु साहनी, बाघा सिंह, रामानुज जी सहित दर्जनों जनता शामिल हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST