प्रतिबंधित माँस के साथ दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा,



अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

 बेतिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग में हरनहिया हनुमान मंदिर के पास प्रतिबंधित मांस को ले जा रहे दो युवकों को हरनहिया के ग्रामीणों ने 2 प्लास्टिक के थैला (पॉली बैग) में प्रतिबन्धित माँस रखकर साइकिल से दो युवक को ले जाने के क्रम में ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ा उसकी सूचना साठी थाना को दी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के विलम्ब से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को हनुमान मंदिर के पास जाम कर दिया। मुख्य मार्ग अवरुद्ध किए जाने की सूचना पर साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा, मुमताज आलम तथा रमेश सिंह एवं पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उसी दौरान सेमरी (साठी) पंचायत के मुखिया पति सतेन्द्र राव एवं भाजपा नेता पवन वर्मा पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया, उसके बाद अवरुद्ध मुख्यमार्ग को तुरंत खाली कराया गया।ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवक को प्रशासन को सुपुर्द कर दिये। नरकटियागंज पशु चिकित्सा पदाधिकारी तारकेश्वर राम भी साठी थाने पहुंचकर प्रतिबंधित मांस का नमूना लिया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएग।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST