मुखिया ने अपने स्तर से अपने पंचायत में दिया निशुल्क एंबुलेंस।



रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ग्रामीणों की परेशानी को कम करने के लिए अब जनप्रतिनिधि सामने आए हैं। रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड के पवनी पंचायत के मुखिया ने गांव में अपने स्तर से एंबुलेंस की व्यवस्था की है।
ताकि पंचायत का कोई भी नागरिक जिसे किसी समय में बीमारी के कारण अस्पताल जाना हो, वह निशुल्क यह सेवा ले सकता है। मुखिया चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनके गांव के मरीजों को काफी दिक्कत होती थी। शहर से तथा सरकारी एंबुलेंस मंगाने पर खर्चा भी अधिक उठाना पड़ता था और बीमार मरीज को लाने ले जाने में दिक्कत भी होती थी। ऐसे में जब लोग संक्रमण से गुजर रहे हैं, तो उन्होंने अपने स्तर से एक एंबुलेंस की व्यवस्था की है। जो गांव में बीमार होने वाले लोगों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी। जनप्रतिनिधि के प्रयास का अधिकारियों ने भी सराहना की।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST