बिहार में आज 27 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के अंदर 96 से 197 पहुंच गई मरीजों की संख्या

पटना. बिहार में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. राज्य में कोरोना वायरस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार की शाम तक बिहार में 27 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, बिहार में दो दिन के अंदर 54 कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है. दोपहर तक जहां बिहार के मुंगेर, बांका, बक्सर और नालंदा जिले से मरीजों का मामला सामने आया था, वहीं शाम को एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव मुंगेर से सामने आए है. 
बता दें कि मुंगेर से आए 15 मामलों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. बिहार में मुंगेर अब तक कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है, जहां अब तक 52 कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. बिहार की बात करें तो मुंगेर में 1 दिन में 19 केस सामने आए हैं. मुंगेर में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए सभी महिला और पुरुष मरीज सदर बाजार के जमालपुर के रहने वाले हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पांच पुरुष हैं, जबकि 10 महिलाएं हैं. खास बात यह है कि इस महामारी में 10 से लेकर 15 और 20 साल के बच्चों को भी अपनी चपेट में लिया है. जो 10 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं, उनकी उम्र 10 साल से लेकर 38 साल के बीच में है. मुंगेर में कोविड-19 पॉजिटिव मिले इन मरीजों में से अब तक किसी की ट्रैवल हिस्ट्री का पता नहीं लग सका है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST