मोतिहारी में रिश्वतखोर इंस्पेक्टर के आवास पर एसपी के टीम का रेड , रिश्वत में मिला 30 हजार बरामद

मोतिहारी। जिले के सुगौली अंचल के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर  किशोर कुमार के सरकारी क्वार्टर के कमरे से पुलिस ने रेड कर रिश्वतखोरी के 30 हजार रुपये बरामद किया है। एसपी नवीन चंद्र झा को सूचना मिली थी कि निवर्तमान इंस्पेक्टर योय आवास पर रिश्वत के रुपये छुपा कर रखे गए हैं, सूचना मिलते ही एसपी ने इंस्पेक्टर को रंगे हाथ ट्रैप करने की प्लानिंग की।  एएसपी मुख्यालय और डीएसपी  की टीम इंस्पेक्टर के आवास पर रेड करने पहुंच गई।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को देखकर कमरा से कुछ रुपया लेकर इंस्पेक्टर किशोर कुमार भागने लगे। पुलिस ने 30 हजार रुपये बरामद किए है। अब कहा ये जा रहा है कि रिश्वतखोर इंस्पेक्टर पर निलंबन सहित एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। टुडे बिहार न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार रिस्वत में दी गई रुपया का सीरियल नम्बर पहले से एसपी के पास है।
सनद रहे कि सुगौली थाना में आपसी खींचतान को देखते हुए थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई ज्वाला सिंह और सर्किल इंस्पेक्टर किशोर तीनो का तीन दिन पहले एक साथ एसपी ने किया तबादला कर दिया था , बावजूद इसके इंस्पेक्टर रिश्वत के लालच में सुगौली थाना में जमे थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST