ग्राहक सेवा केंद्र से महिला के खाते से अवैध निकासी, पुलिस प्रशासन मौन , महिला ने लगाई गुहार

पूर्वी चम्पारण: महिला के खाते से अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। हरसिद्धी थाना क्षेत्र के मिशिर टोला निवासी कामनी देवी पति विरेन्द्र गिरी ने हरसिद्धी थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।  आवेदन में पिड़ीता ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा तुरकौलिया में उनका खाता संख्या 32326301864 है। महिला ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा तुरकौलिया द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र ओल्हाॅ बाजार पर 5500 सौ रूपए निकालने 6 अप्रैल को गई जहाँ सीएसपी संचालक द्वारा मशीन पर अंगूठा सटाया गया लेकिन लिंक नहीं होने की बात कहकर रूपया नहीं दिया गया । पुनः दूसरे दिन जब 7 अप्रैल को उक्त सीएसपी केंद्र पर महिला गई तो मशीन पर अंगूठा सटाकर पाँच सौ रूपए दिया गया ।
दूसरे दिन जब भारतीय स्टेट बैंक शाखा तुरकौलिया में रूपया निकासी करने महिला गई तो बैंक में बताया गया कि 6 अप्रैल को खाते से 5500 सौ रूपए निकाल लिया गया हैं । महिला बैंक से वापस आकर उक्त सीएसपी संचालक के पास अपने पति के साथ गई जहाँ संचालक द्वारा रूपया देने के बदले दबंगता की गई । पिड़ीत महिला ने थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ताकि उसका रूपया वापस मिल सके । लेकिन अभी तक पिड़ीत न्याय के लिए भटक रही हैं।उसे समाचार प्रसारण के समय तक न्याय नहीं मिल सका है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या पिड़ीत महिला को न्याय मिलेगा या शोषण की भेंट चढेगी आने वाले समय में उजागर होगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST