दो बच्चों ने गुल्लक तोड़कर पीएम केयर में 9 हज़ार रुपये का दिया दान।




रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में इस घातक बीमारी से लड़ने के लिए कोरोना योद्धाओं का संघर्ष जारी है। इसी क्रम में रोहतास जिला के बिक्रमगंज का दो चचेरे भाइयों ने अपने गुल्लक लेकर आज सासाराम के आपदा प्रबंधन प्रशाखा में पहुंच गया।
बच्चों ने बताया कि आज उस दोनो चचेरे भाइयो का जन्मदिन है और अपने जन्मदिन को बेहतर तरीके से मनाने के लिए दोनों चचेरे भाइयों ने एक साल से पैसे जमा किए थे। आज दोनों भाई कनिष्क तथा आदर्श गुल्लक लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया तथा कहने लगा कि वह अपने गुल्लक का पैसा पीएम नरेंद्र मोदी को देना चाहते है। लोगों ने उसे आपदा नियंत्रण के लिए बनाए गए आपदा प्रबंधन प्रशाखा में भेज दिया। जहां अधिकारियों के समक्ष उसने अपना गुल्लक तोरा तो दोनों भाइयों के गुल्लक से 9 हज़ार के करीब सिक्के तथा नोट मिले। इन तमाम सिक्कों तथा नोट को अधिकारी के टेबल पर लाकर उसकी गिनती की गई और इन पैसों को राहत कोष में दान कर दिया गया। दोनों बच्चों के इस वीरता पूर्ण कार्य की सब लोग प्रशंसा कर रहे हैं। बच्चे का कहना है कि आज सुबह जब उन लोग दोनों ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना तथा अपने आस-पड़ोस के गरीबों की मदद करने की बात सुनी। तो उससे रहा नहीं गया। दोनों ने निर्णय लिया कि इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे तथा गुल्लक में जो साल भर पैसा जमा किया है। उसे गरीबों के लिए दे देंगे। जब दोनों बच्चों को कुछ नहीं सूझी तो गुल्लक लेकर ही समाहरणालय पहुंच गए। बच्चे ने बताया कि इन पैसों को मोदी जी तक भेज कर लोगों को बड़ा संतोष मिला हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST