अनुमंडलीय अस्पताल में 44 प्रवासी मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच,


पुलिस ने अलग अलग जगहों से पकड़ कर अस्पताल में कराई जाँचहोम कोरन्टीन के लिये भेजा गया

अर्जुन कुमार/पश्चिमी चम्पारण

 पश्चिमी चम्पारण पुलिस जिला बगहा अन्तर्गत कोरोना वैश्विक महामारी लॉक डाउन में शनिवार की शाम गंडक नदी के रास्ते  नगर के दीनदयालनगर घाट से आधा दर्जन प्रवासी मजदूर नाव से पहुचने की सूचना पर पुलिस ने पहुंच सभी प्रवासी मजदूरों को पकड़ कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया वही एन एच 727 मुख्य सड़क मार्ग में मलपुरवा पुल के समीप गस्ती पुलिस ने 23 प्रवासी लोगों को पकड़ लिया जो पटना व मेरठ से आ रहे थे  जहां चिकित्सको की टीम के द्वारा सभी की स्वास्थ्य जाच कराया गया वही नगरथानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने सभी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पूछ ताछ  के दौरान  सभी  प्रखंड बगहा एक के बिभिन्न पंचायत के रहने वाले थे जिन्हें उनके स्थानीय पंचायत के मुखिया से सम्पर्क स्थापित कर उनके देख रेख में स्थानीय स्तर पर कोरन्टीन के लिये भेज दिया गया1है उन्होंने बताया कि सभी प्रवासी मजदूरों की जाच चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने की सभी स्वास्थ्य सामान्य मिला चिकित्सक की सलाह पर कोरन्टीन के लिये भेज दिया गया है वही। दुसरी ओर सेमरा थाना की पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक के द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच किया। ये सभी मजदूर पैदल ही अन्य प्रदेशों से मजदूरी कर घर वापस आ रहे थे कि पुलिस ने पकड़ कर जांच कराया इस बावत अस्पताल उपाधीक्षक ड्रॉ.एसपी.अग्रवाल ने बताया की सभी मजदूर नगर और बगहा 2 प्रखंड के रहने वाले है उन्होंने बताया कि। बीडीओ बगहा 2 को सूचना दी गई है। सभी को जांच के बाद उनके हवाले कर दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST