गेहूं के बोझा में लगी आग,200 बोझा गेंहू जलकर राख।


रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

गया-बाराचट्टी: बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तिवारीचक गांव में बुधबार की रात्रि में खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग लग गया। गेहूं को बोझा को जलते देखकर ग्रामीणों ने दौड़ा।
आग पर काबू पाने के लिए लोग पानी का व्यवस्था करने में जुट गये,जब तक पानी की व्यवस्था करता तब तक गेहूं का सारा बोझा जलकर राख हो गया। गेहूं मे आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। बताया गया कि बसंत चौधरी गेहूं का सारा बोझा काट कर एक जगह खलिहान में रखा था। लेकिन रात में ही अचानक गेहूं के बोझा में आग लग गया। जिससे सभी गेहूं का वोझा जल खाक हो गया,  आग लगते देखकर गांव के सभी लोग  बुझाने के लिए दौड़ पड़े  लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक  सारा बुझा जलकर राख हो गया  किसानों ने बताया कि  पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सारा बोझा जलकर राख हो गया।किसान बसंत चौधरी ने बताया कि लगभग 200 बोझा मे आग लग गया जिससे एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।हम बंटाई पर खेती करते थे,किसान बसंत चौधरी ने अंचलाधिकारी से  परिस्थिति को देखते हुए जाँच कर जले हुए गेंहू के लिए उचित मुआवजा देने का की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST