बिहार में आज मिले 19 नए मरीज, 422 तक पहुंचा आंकड़ा

पटना: बिहार में आज फिर COVIDF-19 की पहली जांच रिपोर्ट में जहां  चार नए मरीज मिले थे वहीं दूसरी जांच रिपोर्ट में दो और नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। देर शाम आई तीसरी रिपोर्ट में 13 नए मरीज मिले। इस तरह आज अबतक कुल 19 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 422 हो चुकी है। 

आज की पहली जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले मरीज सीतामढ़ी जिले के हैं। दूसरी रिपोर्ट में मिले दो मरीज रोहतास के हैं। तीसरी रिपोर्ट में सर्वाधिक नौ मरीज रोहतास के तो अन्‍य दो-दाे मरीज पटना व सारण के हैं। 

इसके पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए थे। राज्य के कुल 38 में से 29 जिलों में अबतक कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। 

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। एम्स पटना में भर्ती कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को मौत हो गई थी। वैशाली जिले के भी एक 35 वर्षीय युवक की 17 अप्रैल को पटना एम्स में ही मौत हुई थी। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का भी सिलसिला जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST