बिहार में एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 113, मच गया हड़कंप

पटना. देश और दुनिया में कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं, बिहार में 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है. 

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से सभी 16 हुए संक्रमित

सभी नए मरीज नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहनेवाले हैं. इन नए मरीजों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं. 17, 21, 23, 26, 45 और 50 साल की महिला मरीजों और 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50, 60, 60 और 60 वर्षीय पुरुष मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से ये 16 मरीज संक्रमित हुए.

नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 28 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने नालंदा डीएम से संपर्क किया है. पूरी तरह से बिहारशरीफ इलाके को सील करने के आदेश दिए गए हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST