"अमनौर में कोई भूखा नहीं रहें" अभियान के तहत 15वें दिन पूनम राय ने किया राशन सामग्री,मास्क और साबुन का वितरण।




अमनौर/भेल्दी (सारण) वैश्विक महामारी कोरोना महासंकट को लेकर सरकार द्वारा देश भर में किये गये लाॅक डाउन की अवधि में "अमनौर में कोई भूखा नहीं रहें" अभियान के तहत अमनौर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी महिला नेत्री भावी प्रत्याशी पूनम राय ने 15वें दिन अमनौर के कटसा पंचायत के रज्जूपूर, कटसा टोला, मलाहटोली , हरपुर ,परसा पंचायत के योगिनी,परसा, रायपुरा पंचायत के रायपुरा ,कुम्हारटोली , मदारपुर पंचायत के चैनपूर,लहेर छपरा,शहनी टोली ,
बांसडीह आदि विभिन्न गांवों में रोजाना की तरह बेहद गरीब, असहाय, कामगार देहाडी मजदूरों , वृद्धों, विधवाओं के बीच राशन सामग्री ,चावल, आटा,आलू, मास्क और साबुन का वितरण किया। इसी दौरान पूनम राय ने कोरोनावायरस  के इंसानी संक्रमण और संभावित खतरा के प्रति लोगों को सचेत व  जागरूक किया।
पूनम राय ने बताया कि  उनके द्वारा आज पंद्रह दिनों से  अमनौर विधानसभा क्षेत्र के,हकमा, शिकारपुर डीह पर ,तरवार,कोरेयां, रसुलपुर,मणी सिरिसिया,झखरी, मनोहरपुर, पकड़ी, फुलवरिया, कपसहर, बरियारपुर,आरना, ढोलाही,कैथल ,नारापर,पिपराही,कैतुका नंदन, ऊंची कैतुका ,नौरंगा बसंतपुर,  भागवतपुर आदि,विभिन्न गांवों में  हजारों  असहायों  गरीब परिवारों के बीच  राशन सामग्री, मास्क और साबुन का वितरण किया जा चुका है, राशन सामग्री संबंधी मदद के लिए संपर्क नंबर- 8600495077 पर कोई भी व्यक्ति फोन कर मदद प्राप्त कर सकता है। हमारे अमनौर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं रहें इसके लिए संकल्पित हूं। भीष्म यादव, मुख्तार कुमार राय,गुडु कुमार, कृष्णा‌ कुमार गुप्ता,सोनू सिंह साजन , संतोष राय, मोती लाल राय,संभु राय ,ललन राय, ओमप्रकाश राय, रामायण राय,पिंटु राय, शिव जी राय मास्टर अशोक कुमार सिंह ने सहयोग किया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST