भीषण आग लगी में 10 लाख से अधिक की सम्पत्ति स्वाहा

जलालपुर |स्थानीय थाना क्षेत्र के जी एस बंगरा ग्राम में सोमवार को दोपहर में लगी आग में 14 किसानों के  10 लाख से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई |भीषण आग लगी की सूचना ग्रामीणों ने कोपा थानाध्यक्ष तथा बनियापुर थानाध्यक्ष को दी| जहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची|बाद मे ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने आगपर काबू पाया| अग्नि पीड़ितों में कमलेश्वर राय के घर बेटी की शादी के लिए रखे गए गहने ,पलंग व अन्य फर्निचर कीमती कपड़े सब जलकर स्वाहा हो गए |अन्य पीड़ितों में जनार्दन राय, विनोद राय ,मनमीत कुमार ,विजय प्रकाश राय, त्रिलोकी राय, मक्केश्वर राय ,बालेश्वर राय ,अंबिका यादव, पिंटू यादव, परमेश्वर यादव ,प्रदीप यादव ,अनिल यादव शामिल हैं|
स्थानीय निवासी व समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने के कारण आग लगी बढ़ते चली गई |कोपा तथा बनियापुर थाना क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका  था |घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय मुखिया राजेश मिश्रा, स्थानीय थानाध्यक्ष असद्दुल इस्लाम सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे| अचानक हुई इस घटना से सभी पीड़ित हलकान है |पीड़ितों का कहना है कि एक तो  कोरोना का लॉक डाउन दूसरी में घर में रखी संपत्ति भी स्वाहा हो गई |अब हम लोगों के सामने भीषण समस्या खड़ी हो गई है |स्थानीय मुखिया राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा |पंचायत से तत्काल उन्हें राहत सामग्री भी दी जाएगी|

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST