बिहार में डॉक्‍टर को कोरोना, 10 नए मामलों के साथ 96 पहुंचा आंकड़ा

पटना : बिहार में रविवार को 10 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले। खास बात यह है कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पदास्‍थापित डॉक्‍टर समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में किसी डॉक्‍टर के कोरोना संक्रमित होने का यह पहला मामला है। वैसे, संक्रमित डॉक्‍टर दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के रिश्तेदार हैं। उधर, बक्‍सर में भी दो नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही रविवार को भोजपुर में भी पहला मरीज मिल गया है। 
इसके साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 हो गया है। इनमें दो की मौत हो चुकी है। हालांकि, इलाज से स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा भी राहत देने वाला है। अभी के 42 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST