कोराेनावायरस पर PM नरेन्द्र मोदी की सलाह, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, नमस्ते की आदत डालें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के बीच जन औषधि केंद्र (दुकानों) के संचालकों से रूबरू होकर उनसे जुड़े प्रसंगों से रूबरू हुए । इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है। यह उन लाखों लोगों से जुड़ने का एक प्रसंग है, जो इस योजना से लाभान्वित हो गए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया नमस्ते कर रही है और हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की आदत डालें। काेरोना की अफवाह पर ध्यान नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार चार सूत्रों पर काम कर रही है। पहला- प्रत्येक नागरिक को बीमारी से कैसे बचाएं, दूसरा अगर वह बीमार हो गया तो सस्ता और अच्छा उपचार कैसे मिले, तीसरा इलाज के लिए बेहतर और आधुनिक अस्पताल, पर्याप्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ हो, चौथा सूत्र है मिशन मोड पर काम होना चाहिए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST