MP: कमलनाथ ने इस्‍तीफा देने का ऐलान किया, राज्‍यपाल से 1 बजे मिलने का वक्‍त मांगा

भोपाल: फ्लोर टेस्‍ट से पहले कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 11 दिसंबर 2018 को विधानसभा का परिणाम आया था. कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलीं. 17 दिसंबर को मैंने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. मैंने 15 महीने राज्‍य की सेवा की. मेरा क्‍या कसूर था जो मेरे खिलाफ लगातार षड़यंत्र किया गया? उन्‍होंने कहा कि 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाकर रखा गया है. एक महाराज और उसके शागिर्दों ने साजिश रची. बीजेपी मेरे खिलाफ लगातार साजिश रचती रही. बीजेपी को 15 साल और मुझे 15 महीने मिले. मेरे खिलाफ बीजेपी लगातार साजिश रचती रही. बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश की जनता के साथ विश्‍वासघात किया. बीजेपी माफिया के खिलाफ अभियान नहीं चलने दे रही थी. धोखा देने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने राज्‍यपाल से दोपहर एक बजे मिलने का वक्‍त मांगा.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST