भाजपा MLC संतोष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस रोकथाम के लिये दिए 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद।


रंजन कुमार (सासाराम)
कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व परेशान हैं। ऐसे में बिहार के रोहतास तथा कैमूर जिला के जनप्रतिनिधि भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। भाजपा के विधान परिषद संतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए फिलहाल 25 लाख की आर्थिक मदद के अनुशंसा की है। उन्होंने रोहतास जिला में 15 लाख रुपये तथा कैमूर जिला में 10 लाख रुपए अनुशंसा की है। ताकि दोनों जिला के जनप्रतिनिधियों और आम जनता को इस विपत्ति के समय सैनिटाइजर, हैंडवास, मास्क तथा अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा सके। विधान परिषद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह विपदा की घड़ी है। ऐसे में सबको आगे आना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन किए जाने को एक दूरदर्शी कदम करार देते हुए कहा कि यह देश और मानवता को बचाने की एक मुहिम है। हम सबको अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों को अक्षरस: मानना चाहिए। उनके निर्देशों का पालन कर ही देश बच सकता है। उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST