Lockdown: मोतिहारी में भीड़ के साथ निकाला जनाजा, सौ अज्ञात व दस नामजद लोगों पर प्राथमिकी



पूर्वी चंपारण। मोतिहारी में अब लॉक डाउन पूरी तरह नजर आने लगा है। लॉक डाउन का उल्लंघन करनेवाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जा रहे हैं। बुधवार की देर शाम शहर के छतौनी में एक मृतक के जनाजे में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने पर दस नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बाद में इन्हें थाने से जमानत देकर मुक्त किया गया। वहीं शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करनेवाले दो बाइक सवारों व एक टेम्पो चालक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई। इनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया।बता दें कि बुधवार को समस्तीपुर में भी ऐसी ही एक घटना को लेकर 200 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में रोसड़ा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में आयोजित एक श्राद्ध भोज में शामिल दो सौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें वार्ड नंबर 12 के पप्पू महतो एवं दशरथ महतो को नामजद किया गया है। जबकि, अन्य को अज्ञात की श्रेणी में रखा गया है।पुलिस अवर निरीक्षक पीके मंडल के बयान पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में विश्व में फैले कोरोनावायरस के मद्देनजर जारी लॉकडॉन का उल्लंघन करने, वायरस के संक्रमण से बचाव का कोई उपाय नहीं करने तथा सभी लोगों को एक साथ बैठकर भोज खाने या भोज का इंतजार करने  का आरोप लगाया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST