CoronaVirus: डरें नहीं, बिहार में भी खुल गया कोरोना जांच केंद्र, फोन या E-mail से करें संपर्क

पटना। अब कोरोना को लेकर डरने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही इसके जांच केंद्र को मान्यता मिल गई है। पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट, कदमकुआं को केंद्र सरकार की तरफ से  बिहार के कोरोना वायरस जांच केंद्र के रूप में मान्यता दी गई है।  देश  भर में ऐसे 52 केंद्र चिन्हित किए गए हैं जिनमें यह बिहार का एकमात्र जांच केंद्र है। आवश्यकता पड़ने पर इस अस्पताल से निम्न टेलीफोन नंबर या ईमेल पर संपर्क किया जा सकता है।  
जांच केंद्र के इन नंबर्स पर कॉल कर अाप जानकारी ले सकते हैं, साथ ही दिए गए मेल एड्रेस पर मेल भी कर सकते हैं और वेबसाइट को भी देख सकते हैं।  
Ph : 091-0612-2631565
Fax : 0612-2634379
E-mail : director-rmri@icmr.gov.in & ao.rmri@icmr.gov.
Web - : www.rmrims.org.in / www.icmr.nic.in
हेल्पलाइन नंबर 104 डायल कर लें जानकारी 
इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप बिहार और झारखंड के लिए टोल फ्री नंबर 104 डायल कर बीमारी से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं। 
वहीं, आज बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा है कि हम अपने संसाधनों की मदद से इस बीमारी की रोकथाम और इसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इटली से लौटे दो लोगों का पटना के पीएमसीएच में हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST