दिघवरा के नैनिहाल ने किया कमाल,अक्षित उज्जैन ने इंटरमीडिएट में लाया प्रथम स्थान,

 छपरा के दिघवरा में कल इंटरमीडिएट की रिजल्ट घोषित कर दी गई वही अक्षित  उज्जैन ने कभी ने अपनी क्लास में पहला स्थान पाने वाला विद्यार्थी बन चुका है, राम जंगल सिंह कॉलेज दिघवारा का छात्र है। जिसने इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में  428 अंक लाकर अपने क्षेत्र के साथ साथ अपने विद्यालय व गुरुजनों का नाम रौशन किया है,वही प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया है । अक्षित के पिता मनोज कुमार उज्जैन स्थानीय विद्यालय लाइफ लाइन एकेडमी के प्राचार्य एवं माता  उमा उज्जैन एक कुशल गृहिणी है। अक्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों कन्हैया सिंह और राजीव शरण को दिया। जिनके  उचित मार्गदर्शन से  यह संभव हो सका है।वही  बता दे कि अक्षित स्व अध्ययन  पर प्रतिदिन 8 से 10 घंटे का समय देते थे । इनका अगला लक्ष्य एनडीए है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST