करोना वायरस को लेकर शिक्षकों ने निकाला जागरूकता अभियान

WEST CHAMPARAN: (अर्जुन कुमार)। हड़ताली शिक्षकों ने सोमवार को नगर के महादलित बस्ती में कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है। इस दौरान शिक्षकों ने पोखरा चौक स्थित महादलित बस्ती के लोगों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान में शामिल शिक्षकों ने लोगों से अपील किया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। एहतियात बरतने से इस वायरस से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अपने घर के आसपास साफ सफाई बनाए, किसी से हाथ नहीं मिलाएं। अपने हाथों को बार बार धोएं तथा खांसी, जुकाम, बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार हड़ताल के 29 वां दिन शिक्षकों ने जागरूकता अभियान चलाया‌। हड़ताली शिक्षकों ने महादलित बस्ती के बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई का तरीका बताया तथा साबुन का वितरण भी किया। उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी अफवाह  में पड़ना है। सावधानी ही बचाव है। 31 मार्च तक जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा। इस दौरान शिक्षक धरणिकांत मिश्र, वीरेंद्र कुमार सिंह, क्षेमेन्द्र कुमार, भोला गुप्ता, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र बैठा, रामनरेश बैठा, खुशबू कुमारी, विजय पाण्डेय, कमलेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST