करोना वायरस बचाव के लिए डीएम ने शुरू की ऐहतियाती कार्रवाई

बेगूसराय - हरेराम दास: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत सामान्य सर्दी, खांसी समेत बुखार आने पर मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जिला अस्पताल में अलग से बेड भी आरक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का 2 संदिग्ध मरीज मिला है। हलाकि स्थिति को देखते हुए। कोरोना वायरस को लेकर  बेगूसराय जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 31 मार्च तक सरकारी एवं निजी सभी विद्यालय बंद रहेंगे तथा परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी । साथ ही साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छात्रों को आने की अनुमति नहीं है ,लेकिन सेविकाएं मौजूद रहेंगी  । मध्यान भोजन की राशि छात्रों के खाते पर भेज दी जाएंगी । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि निजी विद्यालयों को भी इन नियमों को सख्ती से पालन करना है  जिस किसी भी विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करते हुए पकड़े जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।  डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में भी चार की जगह 25 बेड सुरक्षित लगाए गए हैं जिनकी दूरी 1 मीटर से अधिक रहेगी और अब पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही किसी भी मरीज को पटना रेफर किया जाएगा। हालांकि डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि खासकर विदेशों से आने वाले लोगों में ही कोरोना वायरस की संभावना है । आमतौर पर बदलते मौसम के हिसाब से सर्दी खांसी लोगों को हो सकती है उनके लिए भी सदर अस्पताल में जांच की व्यवस्था की गई है।
अरविंद कुमार वर्मा - डीएम बेगूसराय


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST