मुंबई से वापस आए लोगों की हेल्पलाइन को दी सूचना तो युवक को पीट पीटकर मार डाला,

SITAMADHI: कोरोना वायरस के खतरे के बीच मुंबई से आए दो लोगों के बारे में सूचना देने पर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस युवक ने जागरूकता का परिचय देते हुए हेल्पलाइन को उनके घर लौटने के बारे में सूचना दी थी। मधौल गांव में रविवार रात 25 साल के बबलू कुमार को आरोपितों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सोमवार को दर्ज प्राथमिकी में मृतक के भाई गुड्डू कुमार सिंह के इस इल्जाम के बाद पुलिस ने दो आरोपितों  मुन्ना महतो व सुधीर महतो को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। 
 हत्या में इसी  गांव के मुन्ना महतो व सुधीर महतो के अलावा ठागा महतो, विलास कुमार, दीपक महतो व मदन महतो नामजद किए गए हैं। अन्य चारों फरार हैं। पुलिस के अनुसार, मुन्ना व सुधीर महतो 24 मार्च को मुंबई से आए थे। बबलू ने हेल्पलाइन पर फोन कर उनके लौटने की सूचना दी। चिकित्सक को बुलाकर दोनों की जरूरी स्क्रीनिंग कराई। बस यहीं बात आरोपितों को नागवार गुजरी।
आरोपितों ने रविवार शाम करीब 6:30 बजे बबलू को अकेला पाकर हमला बोल दिया। भाई की पिटाई करने की सूचना पर गुड्डू दौड़ा। वह मरणासन्न पड़ा था। रुन्नीसैदपुर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर कजाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डू को अपने भाई की मौत का यकीन नहीं हो रहा था। वह इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गया। मगर वह जीवित नहीं था। वहां अहियापुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई का फर्दबयान लिया और रुन्नीसैदपुर थाने को अग्रसारित कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST