स्थिति नियंत्रित होने तक घरों में रहे लोग: संतोष महतो

 छपरा: (पन्नालाल कुमार) जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने कोरोना से लड़ाई में आम लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की है. संतोष महतो ने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसी महामारी है जो तेजी से लोगों में फैल रही है ऐसे में लोग घरों में रहे. नीतीश सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है तो इसका उल्लंघन किसी भी हाल में ना करे. संतोष महतो ने कहा कि आम लोगों को लॉग डाउन का पालन करना चाहिए इससे सोशल डिस्टेंस मेंटेन होगा और संक्रमण का चेन भी टूट जाएगा.उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि जो जहां है वही रहे और एक दूसरे के संपर्क में ना आए जिससे कि वायरस संक्रमण फैलने का खतरा न हो. 


उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा तमाम कदम उठाए जा रहे हैं, जनता पैनिक ना हो. स्थिति जब तक नियंत्रण में नहीं हो जाती तब तक लोग घरों में ही रहे. हालांकि आम लोगों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन होने पर जदयू नेता ने चिंता जाहिर की, उन्होंने कहा कि जो लोग उल्लंघन कर रहे हैं वह दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य अदा करें. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें उन्होंने कहा कि धीरे धीरे सब नियंत्रित हो जाएगा जनता सरकार का साथ दें. सरकार उचित कदम उठा रही है

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST