सिवान में करोना का पहला पॉजीटिव मरीज मिला, पूरे परिवार को आइसोलेट करने की डीएम ने जारी किया आदेश




सिवान : पूरे देश मे कोरोना यानि covid-19 के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। अब इस कड़ी में सिवान के नवतन प्रखण्ड के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने आदेश जारी के संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी लोगो को नजदीकी विद्यालय में आइसोलेट करने का आदेश जारी किया है। अबतक पूरे बिहार 9 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके है।प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर अंगौता के 3 किलोमीटर के परिधि में आने वाले पंचायत(कररुआ, सेमरिया, मकरियार, हसुआ, मिर्जापुर, बर्री) आदि को काँटोनिमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। अब इन पंचायतों के लोग कही भी बाहर नही जा पाएंगे सभी मुख्य मार्गो को बॉस बल्ली से अवरुद्ध कर दिया जाएगा।वही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके के लोगो के चेहरे पर चिंता की लकीर खीच गयी है। प्रशासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को घर से नही निकलने की बार-बार अपील की जा रही है और लॉकडाउन के नियमो का पूर्णतया पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST