लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

पनालाल कुमार की रिपोर्ट
सारण (छपरा) जिला अधिकारी द्वारा लोक डॉन का पूर्ण रूप से अनुपालन हो इस संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में प्रशासनिक और पुलिस महकमा ने कमर कस ली है पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने बताया गया हैं कि सारण जिला की सीमाएं सील कर दी गई है जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है कल मंगलवार को 124 वाहनों को पकड़ कर कुल ₹1,23,000 का चालान काटा गया 14 ट्रकों को सीज किया गया और चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इन ट्रकों पर बालू लकड़ी और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की धुलाई हो रही थी! 

जहां से भी सूचना मिल रही है खाद्य सामग्री की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर की जा रही है सदर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में वहां जाकर जांच की जा रही है सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी और एमओ के द्वारा भी शिकायतों की जांच की जा रही है जिलाधिकारी ने कहा कि यह कठिन समय है लोग धैर्य से रहे केवल जरूरी सामानों की खरीदारी करें राशन एवं दवा की दुकानों पर भीड़ ना लगाए दुकानों पर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें जिला प्रशासन की नजर सभी जगह और सभी चीजों पर है निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी जरूरी खाद्य पदार्थों का मूल्य जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित कर दिया गया है!

जिलाधिकारी ने पुन: अपील की है कि लोग घरों में रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सर्वाधिक कारगर उपाय है!

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 06152-245023 का निरीक्षण किया गया और प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया!

सदर अस्पताल छपरा के द्वारा हांटिंग लाइन नंबर 06152-244810, 244811,  244812, 244813, 244815, 244817 जारी किया गया है इनमें से किसी भी नंबर पर सूचना देने की स्थिति में उस नंबर की व्यस्तता और कॉल दूसरे नंबर पर स्वयं ट्रांसफर हो जाएगा!

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST