राशन दुकान पर कालाबाजारी को लेकर जिला प्रसासन ने चलाया जाच अभियान

 पनालाल कुमार की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी सारण छपरा के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा द्वारा टीम बनाकर अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर हो रहे  कालाबाजारी के खिलाफ सभी प्रखंडो में  जांच कराई गई। मकेर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से आटा चक्की की जांच की गई, बनियापुर में प्राप्त शिकायतो के आलोक में धनगरहा गैस एजेन्सी एवं किराना दुकान की जांच अंचल अधिकारी के द्वारा की गई,  जलालपुर में भी सब्जी बाजार की जांच की गई साथ ही अनुमंडल के सभी प्रखंडो में भी जांच कराई गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की अगर लौकडाउन से संबंधित कोई समस्या हो या आपके आस पास के बाजारो में सामान की कालाबाजारी हो रही है या सामान अधिक मूल्य पर बेचे जा रहे हैं तो पहले संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या संबंधित थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर सुचित करें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST