केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वरा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुचाने में अहम योगदान: संसद

पनालाल कुमार की रिपोर्ट
सारण (छपरा) के लोकप्रिय सांसद माननीय राजीव प्रताप रूडी जी अपने अथक प्रयास से अपने संसदीय क्षेत्र के आमजनता को आसानी पूर्वक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई,योजनाओं को जन जन तक पहुचाने में अहम योगदान होता हैं!सांसद अपने व्यस्तम समय मे भी अपने सांसद कंट्रोल रूम की माध्यम से  पूर्वक आम जनता की बात सुन पाते हैं और सहजता पूर्वक समस्या का निदान संभव किया जाता हैं!आज उसी कड़ी में आज  लखी कूअर , पति स्वर्गीय मोहर राय ,ग्राम जखुआ,पोस्ट देवरिया,पंचायत टेकनिवास निवासी हैं! 
जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं! वे काभी कमजोर परिवार की है और बेहतर ईलाज हेतु पैसा के  अभाव के कारण काफी चिनचित थे!इस विषय मे भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा  सारण के सांसद  राजीव प्रताप रूडी जी  के  कंट्रोल रूम से जानकारी दिया गया,जिसके बाद ,सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 60000  रुपया का सहायता राशि स्वीकृत कराया गया ,आज वहीं स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर भाजपा  नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित लखी कूआर के घर जाकर लखी कुअर के हाथो में स्वीकृति पत्र दिया गया  । स्वीकृति पत्र शिष्टमंडल में पूर्व मंडल अध्यक्ष गामा सिंह,मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,मंडल महामंत्री राकेश सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह, राज कुमार तिवारी ,मंडल भाजयुमो अध्यक्ष संजीव सिंह,हेमंत सिंह सहित ग्रामीण जनता थे,जैसे ही स्वीकृति पत्र पीड़ित को दिया गया रोने लगी  पूरे मुहल्ले के लोगो ने इस नेक कार्य को करने के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि लखी कुयर बहुत ही असहाय है। लखी कुआर अब जीने कि आस ही छोड़ चुकी थी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST