छेड़खानी का विरोध करने में गई छात्रा की जान, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर लोगों ने किया सड़क जाम

VAISHALI: छेड़खानी का विरोध करना छात्रा को काफी महंगा पड़ गया. दबंगों ने छात्रा के साथ बदसलूकी की जिसका छात्रा और उसके परिजनों ने विरोध किया. सोमवार को दबंगों ने विरोध के बाद मारपीट की जिसमें छात्रा की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 
छात्रा की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने छात्रा के शव को फोर लेन पर रख कर सड़क जाम कर दिया. सराय थाना के पटेढा गांव के पास जाम लगा कर लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
बताया जा रहा है कि गरीब परिवार की छात्रा के साथ छेड़खानी के विरोध में मारपीट में करीब 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने 16 लोगों को अभियुक्त बनाया जिसमें जदयू का एक नेता बी शामिल है. मंगलवार की सुबह सड़क जाम से हाजीपुर-मुजफ्फरपुर सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST