हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक किया।


रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

 बाराचट्टी(गया) बाराचट्टी प्रखंड के हड़ताली नियोजित शिक्षकों के द्वारा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के
प्रस्तावित कार्यक्रम कोरोना वायरस से बचाव हेतु अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक  कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड के गजरा गढ़ बाजार,सोभ बाजार,भदया बाजार के सघन आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के लक्षण तथा इससे बचाव के बारे में बताया गया की सूखा खासी,तेज बुखार,बार-बार छींक आना, गले में दर्द अगर होती है तो यथाशीघ्र अपने संबंधित स्वास्थ केंद्र तथा चिकित्सक से संपर्क स्थापित कर तुरंत इलाज कराएं!इससे बचाव के लिए लोगों को बताया गया कि आप लोग अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई पर ध्यान दें तथा अपने शरीर को  स्वच्छ रखें।यह खतरनाक वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से हाथ मिलाने से तथा खुले में संक्रमित व्यक्ति के छिकने से होती है! 
जिसे सर्दी जुकाम हुआ है वह आम लोगों को बीच नहीं जाए तथा अगर वे लोगों से बात करते हैं तो दूरी बनाकर करें एवं कोई दुकान से समान लाते हैं या अपना हाथ किसी से मिलाते हैं तो इससे तत्काल बचें।हाथ को एक-एक घंटे पर अच्छी तरह साबुन से  धोएं,अपना हाथ एवं अंगूली अपने आंख कान चेहरे पर ना डालें,छीक आने पर रुमाल का प्रयोग करें,जो लोग इस से प्रभावित है  वह  मास्क का प्रयोग करें,इस कार्यक्रम के तहत लोगों से हाथ धुलवाया गया तथा लोगों में मास्क वितरण साबुन वितरण किया गया।अगर अभिवादन करने की जरुरत है तो हाथ जोड़कर अभिवादन करे
यह सभी जानकारियां सुनील कुमार राजेश कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा के द्वारा लोगों में बताया गया।इस अभियान में शामिल महेंद्र यादव कमलेश कुमारी संतोष कुमार आनंद पर्वत रामजीत मिस्त्री,सुमन केशरी, सुमित्रा कुमारी भी

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST