होली के रंग चढ़ते ही आपसी रंजिस में खूनी खेल से थर्राया सहरसा गोलीकांड के घण्टों बाद मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

सहरसा: (अमीर झा) जिले के बसनही थाना अंतर्गत मंगवार गाँव में आपसी विवाद में चली गोली। सूत्रों के मुताबिक गोली उसी गाँव के संजय सिंह को लगी। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए मधेपुरा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जख्मी के परिजनों ने गोली चलाने का आरोप उसी गाँव के राजकमल सिंह उर्फ भोलू पर लगाया है। उन्होंने बताया कि उक्त कि द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई।
जिसमें एक गोली श्री सिंह को कण्ठ में लगी। ज्ञात हो कि राजकमल सिंह उर्फ भोलू जिले के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रत्नेश सादा को धमकी देने के आरोप में जेल जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन घटना के घण्टों बीत जाने के बाद भी न तो स्थानीय पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और न ही पुलिस महकमे के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी लेने मुनासिब समझा। ऐसे में ग्रामीणों के बीच पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आगे होली है और ऐसी पुलिसिया कार्यशैली कहीं होली के रंग फीके न कर दे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST