गरखा में शौच करने गए दो बच्चे के पोखरा में डूबने से हुई मौत



सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के चिन्तामनगंज गांव में शुक्रवार दोपहर घर से शौच करने निकले दो बच्चे की घर के पास ही पोखरे में डूबने से मौत हो गई।दोनों के मौत से पूरा गाँव सदमे में हैं।कोरोना वायरस के महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन हैं और दोनों मृतकों के पिता दूसरे प्रदेश में कमाने गए हैं।विडम्बना की अब वो अपने लाल के अंतिम दर्शन भी नही कर पाएंगे।एक मृतक चिन्तामनगंज निवासी नसीब खान के 5 वे वर्षीय पुत्र आफताब बताया जाता हैं,जबकि दूसरा उसी गाँव के फिरोज खान 6 वर्षीय पुत्र शैफाली बताया जाता है।आफताब के पिता अगरतल्ला में रजाई भरने के काम करते हैं ,जबकि शैफाली के पिता फिरोज खान कोलकाता में रेलिंग मिल में काम करते हैं।देश मे लॉक डाउन के कारण दोंनो अपने घर भी नहीं आ सकतें।अपने बेटे के गम में दोनों फोन पर ही फफक कर रो पड़े।


परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे दोपहर में शौच करने घर से बाहर निकले थे।शाम तक नही लौटे तो खोज बिन करने पर घर के समीप पोखरा में दोनों का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।आनन फानन में गड़खा सीएचसी में ले गए।जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही माँ, बहन ,भाई समेत सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST