रेलवे स्टेशन तथा बस पड़ाव पर कोरोना वायरस को लेकर किए गए स्क्रीनिंग को पंचायतों के मुखिया जी नहीं मान रहे हैं।


रंजन कुमार (सासाराम)
रेलवे स्टेशन तथा बस पड़ाव पर कोरोना वायरस को लेकर किए गए स्क्रीनिंग को पंचायतों के मुखिया जी नहीं मान रहे हैं। मुखिया द्वारा अब बिहार के बाहर के प्रांतों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। जिसको लेकर सदर अस्पताल में बाहर से आने वाले लोगों की लंबी कतार लगी हुई है। बारी-बारी से सभी की क्लिनिकली जांच की जा रही है। सदर अस्पताल में आप देख सकते हैं की एक निश्चित दूरी बनाकर लंबी लाइन में लोग खड़े हैं। यह लोग ज्यादातर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता तथा अन्य प्रांतों से आए हैं। जो खासकर मजदूर वर्ग के लोग हैं। इन लोगों की जांच सदर अस्पताल में चल रही है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. के.एन. तिवारी ने बताया कि यहां पर मरीजों के लोगों के जांच के बाद उसे अस्पताल का पुर्जा उपलब्ध कराया जाता है। तब जाकर मुखिया जी मान रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST