लॉकडाउन का दिखा असर, वाहन चलाने पर दर्जनों लोगों का काटा गया,चलान।

मधेपुरा: (रूपेश कुमार) जिला मुख्यालय स्थित शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर मंगलवार को लॉकडाउन का असर जिलेभर में दिखा गया। इस दौरान पुलिस ने भी सख्ती दिखाई। वहीं- कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, पानी टंकी चौक , थाना चौक, सुभाष चौक, पूर्णिया गोला, जयपाल पट्टी चौक ,बस स्टैंड बाबा खेदन चौक सहित कई जगहों पुलिस की तैनाती की गई थी। जहां वाहन चालकों को रोका जा रहा था। साथ ही बेवजह घर से बाहर वाहन लेकर निकलने पर  दर्जनों वाहन के चालकों से चलान काटा गया। 
चौक- चौराहा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस एवं कमांडो टीम ने चार पहिया एवं दोपहिया  वाहन लेकर घूमने वालों पर रोक लगाया। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा का आमलोगों द्वारा अनुपालन नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ जगह- जगह पर तैनात पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाई शुरू कर दिया गया है। करीब 120 वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया कि दोबारा पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वाहन जब्त करने वालों में कमांडो विपिन कुमार, विकाश कुमार, उदय कुमार, चुनमुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST