डॉ शारदा देवी बनी महिला हेल्प लाइन की प्रखंड अध्यक्ष और डॉ ओमप्रकाश अमृत बने जिला कार्यकर्ता अध्यक्ष

पनालाल कुमार की रिपोर्ट
छपरा (जलालपुर) सारण जिले के स्थानीय प्रखंड के जलालपुर में शानिवार को नव सूर्या जन बिकास मंच शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया  
सारण् जिले के जलालपुर में शनिवार को महिला हेल्पलाइन का  उद्धघाटन किया गया
कार्यक्रम की उद्घाटन 
थाना प्रभारी रामजी सिंह ने किया वही उन्होंने बताया कि आज महिला हर क्षेत्र में स्वरोजगार को लेकर जीवन यापन कर रही है,ओर खुद से अपने परिवारों का देख रेख कर रही हैं। 
वही नय नियुक्त महिला हेल्प लाइन की अध्यक्ष डॉ शारदा देवी ने बताया कि आज महिलाओं को सरकार की तरफ से नौकरी के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है,वही महिलाएं को कौशल उधमी द्वरा प्रशिक्षित करके सरकार की तरफ से उन्हें स्वरोजागर करने के लिए स्थनीय बैंक के माध्यम से मदद मिल रही है, ओर स्वरोजगार पाकर सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं खुश है, आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है,हम किसी से कम नही होने की तर्ज पर अपनी  भूमिका निभा रही है और,अपना हुनर  से परिवार ही के साथ आस पास की महिलायें को रोजगार प्रदान कर रही है वही,डॉ ओमप्रकाश अमृत ने बताया कि किसान क्लब से जो भी सरकार लाभ दे रही है उसका लाभांश दिलवाना ओर स्टूडेंट को लाभांश ओर रोजगार देना सरकार की हर योजनाओं को दिलवाने की काम करंगे 
वही इस मौके पर उपस्थित नव सुर्या जन विकास मंच की रास्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला मिश्रा और संगठन महा मंत्री विजय मिश्रा एकमा प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी व कार्यकारणी सदस्य विगन देवी रेशमी पाण्ड्य प्रभावती देवी उपस्तित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST