मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इससे यह लग रहा है कि कर्नाटक की कहानी मध्य प्रदेश में दोहराई जा सकती है। 

दूसरी ओर, राज्यपाल लालजी टंडन ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री कलमनाथ को आज फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलने के बाद बाहर आकर बोले कि हमारे पास बहुमत है और मुझे फ्लोर टेस्ट क्यों करना?, 16 विधायक सामने आएं।

आपको बताते जाए कि फ्लोर टेस्ट को लेकर सोमवार को भोपाल में सुबह से रात तक काफी गहमागहमी जारी रही। सुबह विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल के भाषण से शुरू हुई। राज्यपाल ने 1 मिनट में भाषण दिया और चल दिए। इसके बाद स्पीकर ने 26 मार्च तक कोरोना के नाम पर विधानसभा स्थगित कर दी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST