मोतिहारी: कालाबाजारी पर प्रशासन की नजर टेढ़ी, दर तालिका जारी, देखिए पूरी लिस्ट

मोतिहारी। लॉकडाउन की आड़ में आवश्यक सामग्रियों की कीमत में उछाल की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है। प्रशासन ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी व्यापक निगरानी करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस प्रकार के दुकानदारों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। इस बीच जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आवश्यक सामानों की सूची दर के साथ जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे अधिक कीमत लेनेवाले कानूनी कार्रवाई की जद में होंगे। उन्होंने आम जनता को भी इस मामले में खुलकर शिकायत करने तथा संभव हो तो विडियो बनाकर नियंत्रण कक्ष में शिकायत करने की बात कही है। इसके लिए जिले व ग्रामीण क्षेत्रों में एक टीम का गठन किया गया है। 
इस कमांडिग टीम में एसडीओ-डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस बीच जिले में लॉकडाउन की खबर के बाद लोगों को भय सताने लगा है। इधर, अरेराज में लॉकडाउन का कुछ व्यवसायी नाजायज फायदा उठाने में लगे हैं। सब्जी से लेकर किराना दुकानदारों की चांदी कट रही है। मनमानी कीमत पर अपने दुकानों का सामान बेच रहे हैं। किराना दुकान की बात करें तो दाल के दाम पर 10 से 15 रुपये की बढ़त, जबकि आलू-प्याज के दामों में भी अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है। दूध से लेकर अन्य खाने-पीने के सामान पर मनमानी कीमत वसूल की जा रही है। स्थानीय उपभोक्ता विकास सिंह, मुनीलाल प्रसाद, राकेश कुमार, अजय कुमार सिंह, मिथिलेश साह, नितेश कुमार, अशोक मुखिया एवं शारदा बीन का कहना है कि प्रशासन कालाबाजारी पर रोक लगाने का काम करें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST