दण्डाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में विभिन्न थानों की जब्त शराब नष्ट की गई।

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

गया:बाराचट्टी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार गया जिले के पुलिस विभाग के विभिन्न थानों के कुल 49 कांडों में देशी-विदेशी एवं चुलाई शराब का विनष्टीकरण का कार्य  प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आलोक कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी की उपस्थिति में विभिन्न पुलिस थानों द्वारा जब्त की गयी अवैध शराब को विनष्ट किया गया। 
यह कार्रवाई बाराचट्टी क्षेत्र के काहुदाग में हुई। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह विभिन्न थानों द्वारा जब्त देशी व विदेशी महुआ शराब की खेप थी जिसे नष्ट करने के आदेश प्राप्त थे। उन्होंने बताया कि अवैध विदेशी शराब 66.915 लीटर,देशी शराब-164.900 लीटर,चुलाई शराब-1229.500 लीटर,महुआ फूल-1813.500 किलो जब्त शराब विनष्टीकरण में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती के निर्देश पुलिस को दिए गये हैं। शराब विनष्टीकरण के मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी
राम प्रीति जी बाराचट्टी थाना एस आई सुधीर सिंह सहित संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST