जनता को कोरोना वायरस जैसा राक्षस जो विश्व को महामारी की ओर ले जा रहा है उससे बचना जरूरी:विनोद माँझी।

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

गया- बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बाजरकर पंचायत के मुखिया श्रीमती गायत्री देवी एवं बाराचट्टी प्रखंड के जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री विनोद मांझी जी ने अपना पंचायत के जनता को कोरोना वायरस जैसा राक्षस जो विश्व को महामारी की ओर ले जा रहा है उससे बचने के लिए अपने पंचायत में डिटॉल साबुन घर-घर जाकर बांटे,एवं लोगों से अनुरोध किये कि कृपया आप लोग खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद एवं किसी भी सामग्री को छूने के बाद साबुन से हाथ धोयें,एवं अपने आस पास के लोगों को जागरूक करे।कोरोना वायरस नामक राक्षस जो विश्व
में महामारी जैसा फैला रहा है. 
इससे बचने के लिए आप लोग अपने-अपने घर में ही रहे,यह बीमारी छुआछूत से एवं एक साथ बैठकर बात करने,हाथ मिलाने से तथा एक साथ खाना खाने से यहां तक कि एक घर में रहने से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो जाता है। लोगो से अनुरोध करते हुए बजरकर मुखिया गायत्री देवी ने कहा कि आप लोग अपने-अपने घर में रहें,और प्रति व्यक्ति की दूरी कम से कम एक मीटर बनाये रहें, एवं बहुत जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, तथा बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें,और अगर कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेश में काम करने गये हैं,वह व्यक्ति अगर घर आता हैं तो इसकी सूचना प्रशासन को दें,और परदेशी व्यक्ति भी अपने परिवार भी दूरी बनाये रहें ताकि अगर वाहर से आया व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होगा तो आप संक्रमण से बच सकें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST