होंडा सिटी कार से मिली अवैध शराब, मौके से दो गिरफ्तार।

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

बाराचट्टी(गया)समेकित जाँच चौकी डोभी में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमबार को वाहन चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे के पास एक कार से झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं। वही मौके से उत्पाद विभाग के पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अवर निरीक्षक मद्धनिषेध मनोज कुमार  ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपित जमशेदपुर व औरंगाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग झारखंड से अंग्रेजी शराब को लाकर बिहार के विभिन्न इलाकों में महंगे दामों में सप्लाई करते है।आगे श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए शातिर शराब के बोतलों को पेटियों से निकालकर अच्छे तरह से दूसरे पेटियों में भरकर उन्हें लग्जरी कार से लाते थे। 
जिससे किसी को शक न हो। मुखबिर से सूचना मिली थी की एक लग्जरी कार से तस्करी की शराब झारखंड से लाई जा रही है। सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीमों ने रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान नेशनल हाईवे के पास एक होंडा सिटी कार को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा। जिसके बाद उत्पाद पुलिस ने पीछा कर कार को घेर लिया। इसके बाद कार के चालक व उसके साथी को पकड़ लिया गया।कार की तलाशी लेने पर डिक्की से 10 कार्टून कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसे कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने इस मामले में रवि कुमार  निवासी किदरा जमशेदपुर और कुंदन कुमार निवासी खिजरसराय मदनपुर औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST