प्रशासन को मिली सफलता भठी संचालक हुआ गिरफ्तार

अर्जुन कुमार/नरकटियागंज

नरकटियागंज अनुमंडल अन्तर्गत सहोदरा थाना प्रभारी धनंजय सिंह एवं अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की अवैध रूप से बनाने वाले शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया गया बताया जाता है कि यह बहुत बड़ी सफलता है जो शाहदरा थाना के कमता राजपुर मैं अवैध भट्टी चलाया जा रहा था जो रामनगर मिलके फार्म मैनेजर के द्वारा इसकी संचालन की जा रही थी जहां कई हजार लीटर कच्चा सामान के साथ बना हुआ समान को नष्ट किया गया और सामान को जप्त किया गया है। 
जिसमें छापेमारी के दौरान भठी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि थाना अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया की गन्ने के खेत में इसका संचालन किया जा रहा था वही अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पहले होली के समय भी छापामारी की गई थी जहां कच्चा माल बरामद किया गया था और देवेंद्र राय को यह कहा गया था कि आप को जैसे ही इसकी सूचना मिले बताने का काम करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जबकि फार्म हाउस के एक पंप गैरेज में पांच गैस के चूल्हे एवं सिलेंडर सहित स्पीड बरामद की गई है उसे उसी कमरे में सील कर दिया गया है प्रशासन को यहबहुत बड़ी सफलता मिली है जिसकी तलाश की जा रही थी लेकिन सुराग नहीं मिलने से यह बचते जा रहे थे जैसे ही इसकी गुप्त सूचना मिली छापेमारी की गई जहां संचालक देवेंद्र राय फार्म सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है सुपरवाइजर के आड़ में शराब का धंधा कारोबार जोरों पर था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST